गया में पकड़ा गया बिहार और झारखंड का मोस्टवांटेड अपराधी मोहम्मद अखिल खां, 50 हजार रुपये का था इनामी

Gaya : झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर और गया जिले में हत्या, रंगदारी सहित अन्य संगीन घटनाओं को अंजाम देनेवाले कुख्यात मोहम्मद अखिल खां को गया पुलिस ने मैगरा थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है. सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने यह जानकारी दी. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद अखिल खां चतरा जिले के प्रतापपुर थाने के गजवा गांव का रहनेवाला है. इसके विरुद्ध बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

By Paritosh Shahi | April 6, 2025 5:25 PM
an image

Gaya : सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि कुख्यात मोहम्मद अखिल खां के विरुद्ध नौ सितंबर 2018 को हत्या सहित आम्स एक्ट के तहत चेरकी थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 532/18 दर्ज की गयी थी. इसी मामले में पीड़ित ने बताया था कि वह अपने जमीन की मापी करवा रहा था. इसी दौरान कुछ लोग वहां आये और गाली-गलौज करते हुए जमीन की मापी बंद करा कर जमीन पर अपना दावा छोड़ने की धमकी देने लगे. इसी दौरान उन लोगों ने फायरिंग की. इससे घटनास्थल पर पीड़ित के भाई की मौत हो गयी थी. इसी मामले के इन्वेस्टिगेशन में मोहम्मद अखिल खां की संलिप्तता पायी गयी और तब से वह फरार चल रहा था.

चतरा के प्रतापपुर थाने में दर्ज हैं छह मामले

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद अखिल खां का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला है कि इसके विरुद्ध सिर्फ प्रतापपुर थाने में हत्या, जानलेवा हमला करने, रंगदारी, लूटपाट व आम्स एक्ट से संबंधित छह मामले दर्ज हैं. इसके विरुद्ध प्रतापपुर थाने में पहली प्राथमिकी सात मार्च 2012 को कांड संख्या 12/12 दर्ज हुई थी. इसके बाद 19 अक्तूबर 2012 को जानलेवा हमला व आम्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 70/12 दर्ज हुई थी. इसके बाद मोहम्मद खालिद ने 23 जुलाई 2024 को फिर आपराधिक घटना को अंजाम दिया और इसके विरुद्ध प्रतापपुर थाने में धारा 379 व 506 सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

सिटी एसपी ने बताया कि इसके बाद भी मोहम्मद अखिल खां का अपराधिक दुनिया से लगाव बना रहा. वह फिर 2018 में सक्रिय हुआ और 2018 में दो-दो आपराधिक मामले प्रतापपुर थाना में दर्ज किया गया. इसके विरुद्ध 25 अगस्त 2028 को फायरिंग कर जानलेवा हमला करने को लेकर धारा 307 व आम्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रतापपुर थाना कांड संख्या 99/18 व हत्या के मामले में 26 अक्तूबर 2018 को धारा 302 के तहत प्रतापपुर थाना कांड संख्या 14/18 दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि 2018 के बाद वह फिर 2023 में प्रतापपुर इलाके में सक्रिय हुआ और 23 मई 2023 को आम्स एक्ट के तहत इसके विरुद्ध प्रतापपुर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 77/23 दर्ज किया गया.

रिमांड पर लेगी प्रतापपुर पुलिस

चेरकी थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि 50 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात मोहम्मद अखिल खां की गिरफ्तारी की सूचना प्रतापपुर थाने की पुलिस को दी गयी है. फिलहाल गिरफ्तार मोहम्मद अखिल खां को हत्या के मामले में चेरकी थाना कांड संख्या 532/18 को गया कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है. लेकिन, जल्द ही प्रतापपुर पुलिस इसे रिमांड पर लेकर झारखंड ले जायेगी और उससे विरुद्ध दर्ज मामलों में पूछताछ करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:  बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version