भाषण सुनने के लिए जनता में काफी उत्साह
Lalu Yadav के पिछले सभा में उनके समर्थकों में जो जोश देखा जाता था, वह अब भी खत्म नहीं हुआ है. उनका भाषण सुनने के लिए आज भी लोगों में उत्साह है. 2015 के बाद स्वास्थ्य कारणों और कानूनी पाबंदियों के चलते वे गया का दौरा नहीं कर पाए थे. लेकिन अब उनकी वापसी से राजद कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह देखा जा रहा है.
गया में लालू यादव की यह सभा, तेजस्वी यादव के भाषणों के बाद आयोजित की जा रही है. जो इस बात को सुनिश्चित करती है कि यादव वोट बैंक को मजबूती से पार्टी के पक्ष में खड़ा किया जाए.
Also Read: एनडीए ने झोंकी ताकत, जनसुराज भी लगा रहा जोर! उपचुनाव को लेकर आज थम जाएगा प्रचार का शोर
राजद के समर्थकों को जागरूक करेगी यह सभा
राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो, लालू यादव की सभा सीधे तौर पर यादव-मुस्लिम समीकरण को साधने के लिए आयोजित की गई है. आगामी चुनावों में राजद के इस पुराने और भरोसेमंद वोट बैंक को जागरूक करने और भाजपा को टक्कर देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
सभा की तैयारियां पूरी
लालू की वापसी न केवल उनके पुराने समर्थकों को जोड़ने का प्रयास है. बल्कि यह भी दर्शाती है कि उनकी सक्रियता अब भी राजद की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. राजद की ओर से सभा की पूरी तैयारियां की जा चुकी है और इस रैली को पार्टी के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.