Bihar Crime: बिहार की महिला मजदूर की यूपी में हत्या, ईंट-पत्थर से पीटकर मार डाला
Bihar Crime: सुनीता देवी (33) अपने पति खेलावन मांझी और दो पुत्रों के साथ लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने पिछले वर्ष अक्टूबर में गई थी. वहीं हुए विवाद में महिला की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई.
By Ashish Jha | June 9, 2025 6:44 AM
Bihar Crime: गयाजी. बिहार के गया जिले के टनकुप्पा थाने के सुल्तानपुर गांव की दलित महिला मजदूर की यूपी में हत्या कर दी गयी है. महिला अपने परिवार के साथ लखनऊ में एक ईंट भट्ठे पर काम करती थी. इसी दौरान हुए विवाद में महिला की ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. भट्ठे के मैनेजर संतलाल कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. यूपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. महिला मजदूर का शव बिहार लाया गया है.
छह जून को हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, सुनीता देवी (33) अपने पति खेलावन मांझी और दो पुत्रों के साथ लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने पिछले वर्ष अक्टूबर में गई थी. 6 जून की रात करीब सात बजे कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ. सुनीता बीच बचाव करने गई तो गुस्साए लोगों ने उसे ही ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी. महिला के पति खेलावन मांझी और देवर लालमोहन मांझी ने बताया कि लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में चंदन कुमार के ईंट भट्ठे पर काम करते थे.
जांच में जुटी पुलिस
खेलावन मांझी ने बताया कि पत्नी सुनीता देवी, पुत्र गौतम कुमार और अमन कुमार के साथ ईंट निर्माण करते थे. उनका आरोप है कि शव घर लाने के दौरान ईंट भट्ठा मालिक ने मजदूरी भी नहीं दी. रविवार की सुबह एंबुलेंस से महिला का शव टनकुप्पा का सुल्तानपुर गांव पहुंचा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. ईंट भट्ठा मालिक और मैनेजर से भी पूछताछ की जायेगी.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .