Bihar Crime: गया में डॉक्टर के जबड़े में मारी गोली, अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हुए बाइक सवार बदमाश

Bihar Crime: गया जी में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक चर्चित चिकित्सक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी मिली है कि गोली उनके जबड़े में लगी है.

By Rani | July 19, 2025 2:22 PM
an image

Bihar Crime: गया जी में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक चर्चित चिकित्सक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी मिली है कि गोली उनके जबड़े में लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद घायल चिकित्सक को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बगाचे से लौटते वक्त मारी गोली

यह घटना शेरघाटी अनुमंडल के शेखपुरा मोहल्ले में उस वक्त हुई, जब डॉ. तपेश्वर प्रसाद अपने बगीचे से घर लौट रहे थे. उसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाशों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां चूक गईं, जबकि एक गोली डॉक्टर के जबड़े में जाकर लगी.

लोगों ने पत्थरबाजी कर बदमाशों को खदेड़ा

गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पत्थरबाजी कर बदमाशों को खदेड़ने की कोशिश की. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. घटना की खबर मिलते ही शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार और शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लेने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने बरामद किया लोडेड पिस्टल

घटना की जांच में जुटी पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है. चश्मदीदों की मानें तो हमलावर डॉक्टर की गतिविधियों पर पहले से नजर बनाए हुए थे. बदमाश पहले से ही वहां घात लगाए बैठे थे. जानकारी के अनुसार डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेष निगरानी में रखा गया है. घटना की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: एक कॉल पर मिलेगी सारी जानकारी, कांवरियों की सुविधा को पर्यटन विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version