पुलिस का छापेमारी अभियान जारी
मृतक की पहचान गया जिले के धनगाई थानांतर्गत कटौतियां गांव निवासी ननकू यादव (40) के रूप में हुई है. खबर पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना की जांच में जुटी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.
पानी गिरने को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार ननकू यादव का अपने ही परिचित दबंग व्यक्ति से बरसात का पानी गिरने को लेकर विवाद हो गया था. उस दौरान ननकू यादव ने दबंग की धमकी का पलटवार भी किया था. विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि दबंग ननकू यादव के घर की ओर बढ़ने लगे. दबंगों को अपने घर की तरफ आता देख ननकू भूसे के घर में जाकर छिप गया. हालांकि दबंग ने उसे वहां से बाहर खींच लिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
अधमरा करने के बाद लगाया करंट
पहले तो उन लोगों ने किसान की जमकर पिटाई की और उसे अधमरा कर दिया. इसके बाद भी जब मन नहीं भरा तो, उन्होंने पास ही के खेत में ले जाकर पहले से रखे बिजली के तार को उसके शरीर में बांध दिया और फिर तार में करंट प्रवाहित कर दिया. जैसे ही करंट प्रवाहित हुई, ननकू यादव तड़पने लगा. वह जान की भीख मांगता रहा, लेकिन दबंग पर इसका कोई असर नहीं हुआ और ननकू की मौत हो गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपियों को तलाश रही पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर धनगाई थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस बारे में एसआई रामाशीष कुमार ने कहा कि इस घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
इसे भी पढ़ें: दरभंगा आकर हेलीकॉप्टर से मोतिहारी जाएंगे पीएम मोदी, आज हाई अलर्ट पर हैं मिथिला के जिले