गया में बुजुर्ग पर टूटा भीड़ का कहर, डायन-भूत का आरोप लगाकर बांधकर रातभर पीटा

Bihar Crime: गया जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. विज्ञान और तकनीक के दौर में अंधविश्वास पर भरोसा कर एक बुजुर्ग पर भीड़ का कहर टूट पड़ा. लोगों ने उस बुजुर्ग को बांधकर रातभर पीटा. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जान बचायी.

By Radheshyam Kushwaha | July 13, 2025 9:16 PM
an image

Bihar Crime: गया. विज्ञान और तकनीक के इस दौर में भी अंधविश्वास की जड़ें जमी हुई हैं. इसका ताजा उदाहरण गया जिले के मानपुर प्रखंड से महज आठ किलोमीटर दूर भोरे गांव के डिहुरी महादलित टोले में देखने को मिला, जहां एक 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उसी के चचेरे दादा 65 वर्षीय विशु मांझी को डायन-भूत का आरोप लगाकर बंधक बना लिया और रातभर जमकर पिटाई की. जानकारी के अनुसार, मृतक किशोरी की पहचान प्रियंका कुमारी, पिता रामजीत मांझी, के रूप में हुई है. उसकी मौत शनिवार रात करीब नौ बजे हुई. इसके बाद परिजनों ने किशोरी को जादू-टोना से जिंदा करने का दबाव डालते हुए विशु मांझी को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में घर से जबरन खींचकर ले गए और रातभर पीटते रहे.

पुलिस को सुबह मिली जानकारी

गांव में चौकीदार और जनप्रतिनिधि के घर पास में होने के बावजूद इस अमानवीय घटना की जानकारी थाने को करीब 12 घंटे बाद, रविवार सुबह नौ बजे मिली. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिलते ही पहले चौकीदार को भेजा गया और फिर तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.

पुलिस को भी घेरने की कोशिश

पुलिस के पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को भी बंधक बनाने का प्रयास किया, लेकिन एएसआई कमल किशोर की सूझबूझ और अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद वृद्ध व्यक्ति को मुक्त कराया गया. गंभीर रूप से घायल विशु मांझी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

पुराने विवाद से जुड़ा मामला

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई में भी मृतक किशोरी की बड़ी बहन की मौत हुई थी, तब भी विशु मांझी पर ही डायन-भूत का आरोप लगा था, लेकिन पंचायती में मामला शांत करा दिया गया था. गांव में चौकीदार, पूर्व मुखिया, वर्तमान पंचायत समिति सदस्य और पढ़े-लिखे लोग रहते हुए भी रातभर ऐसी घटना कैसे चलती रही, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी रविवार सुबह मिली. पुलिस ने वृद्ध को रेस्क्यू कर लिया है और उसे इलाज के लिए भेजा गया है. मृतक परिजनों ने किशोरी का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जख्मी वृद्ध की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. गांव में तनाव को देखते हुए गश्ती बढ़ा दी गयी है.

Also Read: Bihar Crime: बैंक खाता से पैसों की निकासी करने वाला गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version