Bihar Crime: बहन के घर से लौट रहे अधेड़ को दिनदहाड़े मारी गोली, सीने और सिर को किया छलनी
Bihar Crime: गया में अपराधियों ने एक अधेड़ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक अपनी बहन के घर से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने अधेड़ के सीने में गोली मार दी. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | March 13, 2025 12:23 PM
Bihar Crime: बिहार के गया जिले के सरबहदा थाना क्षेत्र के खुखड़ी नौआ बाग के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर अधेड़ की हत्या कर दी. हत्या का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है. मृतक नगीना यादव को अपराधियों ने गोली क्यों मारी, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, नगीना यादव अपनी बहन के घर पचाय आया हुआ था और वहीं से अपने घर बैजना लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. होली से पहले इस तरह की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे.
सीने और सिर में मारी गोली
एसएसपी आनंद कुमार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ग्रामीण अनवर जावेद अंसारी की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया है. इस टीम में नीमचक बथानी के डीएसपी, बथानी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व टेक्निकल सेल की पुलिस टीम को शामिल किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नीमच बथानी डीएसपी सहित सरबहदा थाने की पुलिस पहुंची. घटनास्थल को सील किया. वहीं, घटना की जांच को लेकर एसएसपी ने एसएफएल की टीम व टेक्निकल सेल को घटनास्थल पर भेजा है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. अपराधियों ने नगीना यादव के सीने और सिर में गोली मारी है. जिस तरह से अपराधियों ने गोलियां बरसाई है उससे यह साफ होता है वे लोग मौके की तलाश में पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और वहां पहुंचते ही नगीना यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
डीएसपी ने क्या कहा?
घटना को लेकर नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि गोली मारकर युवक की हत्या की गई है. घटनास्थल को सील कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों द्वारा भी आवेदन नहीं मिला है. मामले की गंभीरता से जांच हो रही है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .