Bihar Expressway: बिहार के इस जिले में बन रहे फोरलेन एक्सप्रेस-वे की जानिए एक-एक डिटेल, 5 जगह देने होंगे टोल टैक्स

Bihar Expressway: बिहार के लोगों को एक और फोरलेन एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने वाली है. उम्मीद है कि, अगले साल यानी कि 2026 तक यह बनकर तैयार हो जाएगा. आमस से दरभंगा तक बनने वाले फोरलेन एक्सप्रेस-वे की गया जिले में कुल लंबाई 55 किलोमीटर की होगी.

By Preeti Dayal | July 5, 2025 9:37 AM
an image

Bihar Expressway: बिहार के कई जिलों में सड़क, पुल-पुलियों के अलावा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. इस बीच एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने वाली है. संभावना जताई जा रही है कि, अगले साल यानी कि, 2026 में लोगों के लिए शुरू भी हो जाएगा. दरअसल, भारतमाला योजना के तहत आमस से दरभंगा तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा. गयाजी में इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 55 किलोमीटर होगी. यह एक्सप्रेस-वे आमस से शुरू होकर गयाजी के मखदुमपुर के पास शिवरामपुर गांव के पास जहानाबाद जिले में प्रवेश करेगा.

भूमि अधिग्रहण का हुआ काम

वहीं, गयाजी में एक्सप्रेस-वे को लेकर बताया जा रहा है कि, इसके निर्माण के लिए 60 मीटर चौड़ाई में भूमि का अधिग्रहण किया गया है. जिसमें से 27 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस-वे बनेगा. तो वहीं, इस एक्सप्रेस-वे में वाहन परिचालन के लिए 10-10 मीटर चौड़ाई में दो-दो लेन का निर्माण किया जाएगा. खबर की माने तो, जमीन से यह एक्सप्रेस वे दो मीटर से सात मीटर के करीब ऊंचा रहेगा. गयाजी में तीन बड़ी नदियों पर तीन प्रमुख पुलों को मिलाकर 159 पुल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा ग्रामीणों के आवागमन के लिए सहूलियत भी दी जाएगी. दरअसल, पुलों के नीचे अंडरपास बनाए जायेंगे. इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा.

इस तरह होगा एंट्री और एग्जिट

इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि, गयाजी में आमस से शिवरामपुर के बीच 55 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों का प्रवेश और निकलने के लिए आमस में एनएच-19 से होगा. इधर, गुरारु प्रखंड में मथुरापुर-गुरारु स्टेट हाईवे 69 पर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है जो, रानीबाजार से और गुरारु-परैया सड़क में बन रहे रेल ओवर ब्रिज के पास आजाद विगहा से होगा. इसे साथ ही टिकारी प्रखंड में पंचानपुर-गया एसएच पर बन रहे फ्लाईओवर के पास नेपा फतेहपुर से और बेलागंज प्रखंड में बेलागंज-पटना एनएच 22 पर बन रहे फ्लाई ओवर के पास खनेटा से होगा.

5 जगहों पर टोल टैक्स

इसके साथ ही यह भी बताया गया कि, करीब 5 जगह पर टोल टैक्स वसूले जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, आमस में वाहन के एंट्री के बाद 2.400 किलोमीटर अंदर मुख्य टाल प्लाजा बनेगा. इसके साथ ही मथुरापुर के रानीबाजार, गुरारु के आजाद विगहा, पंचानपुर के नेपा फतेहपुर, बेलागंज के खनेटा में स्लीप रोड पर रैंप टोल प्लाजा बनेगा. इस तरह से देखा जाए तो, नई सौगात मिलने वाली है. इसके साथ ही इस एक्सप्रेस-वे में तमाम तरह की सुविधाएं जैसे कि, सुंदरता के लिए पेड़-पौधे, आधुनिक एंटी ग्लेयर स्क्रीन, पूरी तरह लाइट की व्यवस्था, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम समेत अन्य सभी सुविधाएं रहेंगे.

Also Read: Bihar Train News: श्रावणी मेला को लेकर इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा, जानिए टाइमिंग

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version