भूमि अधिग्रहण का हुआ काम
वहीं, गयाजी में एक्सप्रेस-वे को लेकर बताया जा रहा है कि, इसके निर्माण के लिए 60 मीटर चौड़ाई में भूमि का अधिग्रहण किया गया है. जिसमें से 27 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस-वे बनेगा. तो वहीं, इस एक्सप्रेस-वे में वाहन परिचालन के लिए 10-10 मीटर चौड़ाई में दो-दो लेन का निर्माण किया जाएगा. खबर की माने तो, जमीन से यह एक्सप्रेस वे दो मीटर से सात मीटर के करीब ऊंचा रहेगा. गयाजी में तीन बड़ी नदियों पर तीन प्रमुख पुलों को मिलाकर 159 पुल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा ग्रामीणों के आवागमन के लिए सहूलियत भी दी जाएगी. दरअसल, पुलों के नीचे अंडरपास बनाए जायेंगे. इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा.
इस तरह होगा एंट्री और एग्जिट
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि, गयाजी में आमस से शिवरामपुर के बीच 55 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों का प्रवेश और निकलने के लिए आमस में एनएच-19 से होगा. इधर, गुरारु प्रखंड में मथुरापुर-गुरारु स्टेट हाईवे 69 पर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है जो, रानीबाजार से और गुरारु-परैया सड़क में बन रहे रेल ओवर ब्रिज के पास आजाद विगहा से होगा. इसे साथ ही टिकारी प्रखंड में पंचानपुर-गया एसएच पर बन रहे फ्लाईओवर के पास नेपा फतेहपुर से और बेलागंज प्रखंड में बेलागंज-पटना एनएच 22 पर बन रहे फ्लाई ओवर के पास खनेटा से होगा.
5 जगहों पर टोल टैक्स
इसके साथ ही यह भी बताया गया कि, करीब 5 जगह पर टोल टैक्स वसूले जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, आमस में वाहन के एंट्री के बाद 2.400 किलोमीटर अंदर मुख्य टाल प्लाजा बनेगा. इसके साथ ही मथुरापुर के रानीबाजार, गुरारु के आजाद विगहा, पंचानपुर के नेपा फतेहपुर, बेलागंज के खनेटा में स्लीप रोड पर रैंप टोल प्लाजा बनेगा. इस तरह से देखा जाए तो, नई सौगात मिलने वाली है. इसके साथ ही इस एक्सप्रेस-वे में तमाम तरह की सुविधाएं जैसे कि, सुंदरता के लिए पेड़-पौधे, आधुनिक एंटी ग्लेयर स्क्रीन, पूरी तरह लाइट की व्यवस्था, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम समेत अन्य सभी सुविधाएं रहेंगे.
Also Read: Bihar Train News: श्रावणी मेला को लेकर इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा, जानिए टाइमिंग