गयाजी में फल्गु नदी ने मचाई तबाही, तेज बहाव में बहे पिता-पुत्र, 18 लोगों का रेस्क्यू

Bihar Flood: गया में लगातार बारिश के कारण फल्गु नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बड़ा हादसा हो गया. बुधवार देर रात सिक्स लेन पुल के पास सो रहे 20 लोग बाढ़ के तेज बहाव में फंस गए. ग्रामीणों और SDRF की मदद से 18 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक पिता-पुत्र नदी में बह गए हैं. दोनों की तलाश जारी है.

By Abhinandan Pandey | June 19, 2025 10:58 AM
an image

Bihar Flood: बिहार के गया जिले में मानसून की दस्तक के बाद लगातार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. फल्गु नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार देर रात करीब 3 बजे नदी के सिक्स लेन पुल के नीचे अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे नीचे सो रहे 20 लोग तेज धार में फंस गए. ये सभी खानाबदोश बताए जा रहे हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले फल्गु किनारे अस्थायी डेरा डाला था.

18 लोगों का रेस्क्यू, पिता-पुत्र तेज बहाव में बहे

लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और जान की परवाह किए बिना बचाव कार्य में जुट गए. गुरुवार सुबह 4 बजे से SDRF और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो करीब साढ़े सात बजे तक चला. इस दौरान 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि डेढ़ साल का बच्चा मिराज और उसका पिता जितेंद्र राठौर नदी की तेज धार में बह गए. दोनों की तलाश में SDRF की टीम जुटी हुई है.

ज्यादातर लोगों को सुरक्षित निकाला गया

ADM गयाजी कुमार पंकज ने कहा कि “ज्यादातर लोगों को SDRF और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है. लापता लोगों की खोज जारी है, जैसे ही अपडेट आएगा, साझा किया जाएगा.” वहीं, मुफ्फसिल पुलिस इंस्पेक्टर एसके द्विवेदी ने पुष्टि की कि लापता दो लोगों में एक बच्चा और उसका पिता शामिल हैं.

बाढ़ में मवेशी भी बहे

स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात जब सूचना मिली, तो मोहल्ले के कई लोग मौके पर पहुंचे और मिलकर रेस्क्यू शुरू किया. बाढ़ में कई मवेशी भी बह गए हैं. प्रशासन फिलहाल लापता लोगों की तलाश और राहत कार्यों में जुटा है.

Also Read: बिहार में डूबने से दो सगी बहनें समेत 9 लोगों की मौत, 4 मासूमों ने भी गंवाई जान

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version