बिहार के इस स्टेशन का सितंबर तक बदल जायेगा लुक, यात्रियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा

Bihar: गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. सितंबर तक स्टेशन के कई हिस्सों का काम पूरा हो जाएगा. प्लेटफॉर्म से लेकर एयर कॉनकोर्स, लिफ्ट, एस्केलेटर और प्रतीक्षालय जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलने लगेंगी.

By Paritosh Shahi | August 3, 2025 7:24 PM
an image

Bihar: गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का बनाने के लिए री-डेवलपमेंट के कुछ हिस्सों का काम सितंबर तक पूरा हो जायेगा. सितंबर के बाद गया जंक्शन की सूरत बदल जायेगी. यात्रियों को हर सुविधा मिलेगी. इसके लिए लगातार कामकाज हो रहा है. सबसे पहले सात, छह, पांच, चार और तीन नंबर प्लेटफॉर्म को अपडेट करते हुए लंबाई-चौड़ाई व ऊंचाई बढ़ा दी गयी है.

दूसरी तरफ डेल्हा साइड मध्य ओवरब्रिज से लेकर पटना की तरफ 100 मीटर तक एक बड़ा एयर कॉनकोर्स बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके बनने से करीब नौ हजार यात्री एक साथ बैठ सकेंगे. एक हजार से अधिक रेलयात्री दोनों सब-वे से आवागमन कर पायेंगे.

इसके साथ ही 1500 से अधिक रेल यात्री सात प्लेटफॉर्म से एक बार में ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच सकेंगे. पूमरे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने डीआरएम समेत सीनियर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि री-डेवलपमेंट का कामकाज जल्द पूरा जाये. इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को हर दिन मीटिंग में निर्देश दिया जा रहा है.

प्रतीक्षालय के साथ लिफ्ट की मिलेगी सुविधा

गया जंक्शन पर प्रतीक्षालय के लिए अतिरिक्त 6,400 वर्ग मीटर कॉनकोर्स एरिया, स्टेशन पर कुल 12 लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा, मौजूदा 3,100 वर्ग मीटर प्लेटफॉर्म क्षेत्र और एफओबी का उन्नयन, अतिरिक्त टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन भवन पर सौर पैनल का प्रावधान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व अग्निशमन आदि की व्यवस्था होगी. वहीं, दूसरी तरफ डेल्हा साइड जल्द एस्केलेटर की सुविधा शुरू कर दी जायेगी. एस्केलेटर का कामकाज लगभग पूरा होने वाला है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बिल्डिंग में क्या होंगी सुविधाएं

अधिकारियों का कहना है कि गया रेलवे स्टेशन व डेल्हा साइड दो बिल्डिंग बनेगी. उसमें सभी सुविधाएं रहेंगी. जैसे मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में डिपार्चर लॉबी, वेस्टिबुल, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क क्षेत्र, प्रस्थान हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हेड टीसी कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं होंगी.

प्लेटफॉर्म एक पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एग्जीक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टाॅल, शौचालय, शिशु आहार कक्ष और प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर आने वाले यात्रियों के लिए आगमन कक्ष होगा. इस भवन का मेजेनाइन फर्श बनाया जायेगा.

भूमि तल पर विभिन्न रेलवे कार्यालय और दूसरी मंजिल पर एक्सेस कंट्रोल, मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, अतिरिक्त प्रतीक्षा कक्ष, रिटेल स्टॉल, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ि, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि होंगे. पहली मंजिल तक आसान पहुंच के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट और सीढ़ियां बनायी जायेंगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

क्या बोले सीनियर डीसीएम

गया रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का कामकाज तेजी से किया जा रहा है. सितंबर तक स्टेशन पर कुछ हिस्से का कामकाज पूरा हो जायेगा. रेलयात्रियों के लिए मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में डिपार्चर लॉबी, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर, हेल्प डेस्क क्षेत्र, प्रस्थान हॉल, शौचालय की सुविधा जल्द शुरू की जायेगी. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version