गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के भुरहा खेल मैदान में सोमवार को जनसुराज ने बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया. जनसभा को संबोधित करते हुए जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बताया कि यहां वोट मांगने नहीं आया हूं. बल्कि गरीबी से निकलने का रास्ता बताने आया हूं. आज तक पांच किलो राशन व निःशुल्क रसोई गैस के नाम पर वोट दिया है. इससे आपकी गरीबी दूर नहीं हुई. इसलिए एक बार अपने बच्चों की पढ़ाई व रोजगार के नाम पर वोट दीजिए. मोदी जी बिहार से वोट लेकर गुजरात में कारखाना खोल रहे हैं. लेकिन, आनेवाले चुनाव में बिहार में कारखाना खोलने वाला को वोट दीजिए. उन्होंने वोटरों को सचेत किया और वादा करते हुए कहा कि 60 साल से अधिक महिला पुरुष को 2000 रुपया पेंशन और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भी मुफ्त शिक्षा देने का काम सरकार करेगी. वहीं, जनसुराज के वरिष्ठ नेता सीताराम यादव, जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह कुशवाहा व रविरंजन दांगी ने कहा कि इस बार के चुनाव में पांच किलो अनाज और निःशुल्क रसोई गैस के नाम पर वोट नहीं देकर बिहार को गरीबी और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए एक मौका जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को देने का काम करेंगे. बिहार बदलाव सभा को जनसुराज के जिलाध्यक्ष भवानी सिंह, वरीय नेता रामाधार सिंह, जिला स्तरीय नेता इमरान अहमद, जिला प्रवक्ता अमित कार्तिक, रविरंजन कुमार उर्फ छोटे, उर्मिला देवी समेत कई लोगों ने संबंधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें