बिहार के इस जिले में एक साथ दिखेंगे दुनिया के 7 अजूबे, पर्यटकों को मिलेगा शानदार अनुभव, ये सुविधाएं भी होंगी…

Bihar News: बिहार में जल्द ही दुनिया के पूरे 7 अजूबे एक ही जगह पर देखने के लिए मिलेंगे. 40 एकड़ की जमीन में 21.81 करोड़ रुपये की लागत से बेहद महत्वपूर्ण योजना स्थापित की जाने वाली है. यहां घूमने आने वाले लोगों को बेहद ही अनोखा अनुभव मिलेगा.

By Preeti Dayal | July 10, 2025 2:19 PM
an image

Bihar News: बिहार के लोगों को दुनिया के 7 अजूबों को देखने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जी हां, अब बिहार में ही लोग 7 अजूबों का दीदार कर सकेंगे. गयाजी जिले में इसे लेकर बेहद खास तैयारी की जा रही है. एक ऐसा पार्क बनाया जा रहा है जहां, दुनिया के सभी 7 अजूबे वहां रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, गयाजी के बोधगया सिलौंजा गांव में सेवेन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड की रेप्लिका बनाने का काम शुरू हो गया है. करीब 40 एकड़ की जमीन पर इसे बनाया जा रहा है. चारदीवारी देने का काम शुरू कर दिया गया है. यहां सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

21.81 करोड़ की लागत से होगा तैयार

कहा जा रहा है कि, यहां पर्यटकों को एक अलग ही अनुभव मिलेगा. खबर की माने तो, लगभग 21.81 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना पर काम किया जा रहा है. वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से यह खास पहल मानी जा रही है. बता दें कि, इस पार्क में भारत का ताजमहल, ब्राजील की क्राइस्ट द रिडीमर की मूर्ति, मिस्र के गीजा का पिरामिड, रोम का कोलोजियम, चीन की दीवार, जॉर्डन का पेट्रा और पेरू का माचू पिच्चू का मनोरम दृश्य देख पायेंगे. इससे पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगी ही. लेकिन, साथ में बोधगया का भी विकास होगा.

पर्यटन को बढ़ावा देना उद्देश्य

बोधगया की बात करें तो, यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन, पार्क का निर्माण होने से एक ही स्थान पर विश्व प्रसिद्ध स्थापत्य कला की झलक देखने कि लिए मिलेगी. इसका उद्देश्य बोधगया में पर्यटन को और समृद्ध करना है. बता दें कि, धार्मिक गतिविधियों के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में इस परियोजना को बच्चों और छात्रों के लिए भी शैक्षणिक दृष्टिकोण से फायदा वाला माना जा रहा है. दुनिया के 7 अजूबे एक ही जगह पर देख सकेंगे.

पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं…

यहां सुविधाओं की बात करें तो, स्थल को सुंदर उद्यान, बैठने की व्यवस्था, सौर ऊर्जा से रोशनी, जल निकासी और स्वच्छता जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. होटल, गाइड, हस्तशिल्प और परिवहन जैसे क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को फायदा पहुंच सकेगा. खबर की माने तो, इस परियोजना पर काम शुरू होने के बाद करीब डेढ साल में इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है.

Also Read: Tejashwi Yadav: बेटे इराज के जन्म के बाद पूरे परिवार संग दिखे तेजस्वी, पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे रिसीव करने

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version