गया ओटीए में आर्मी कैडेट की मौत, ड्रिल अभ्यास के दौरान हुआ हार्ट ब्लॉकेज

Bihar News: गया के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान एक प्रशिक्षु अधिकारी की अचनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान अथर्व संभाजी कुंभार (25) के रूप में हुई है. वह महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले थे.

By Rani | July 8, 2025 10:16 AM
an image

Bihar News: गया के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में ट्रेनिंग के दौरान एक प्रशिक्षु अधिकारी की अचनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान अथर्व संभाजी कुंभार (25) के रूप में हुई है. वह महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले थे. प्रारंभिक जांच के अनुसार इस अधिकारी की मौत हार्ट ब्लॉकेज की वजह से हुई है. यह घटना सोमवार की है.

ड्रिल अभ्यास के दौरान अचानक बेहोश हुए अथर्व

मिली जानकारी के अनुसार ड्रिल अभ्यास के दौरान अथर्व संभाजी कुंभार अचानक बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत ही गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. प्राथमिक तौर पर इस मौत का कारण हार्ट ब्लॉकेज बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेफ्टिनेंट कर्नल बनने वाले थे अथर्व

प्राप्त जानकारी के अनुसार अथर्व संभाजी गया ओटीए में ऑफिसर रैंक के प्रशिक्षु थे. उनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर नियुक्त होने वाले थे.  इस मामले में  कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद  मौत के सटीक कारणों का पता चल पाएगा.

इसे भी पढ़ें: पटना में 10 जुलाई से मेगा जॉब फेयर, युवाओं को मिलेंगे बड़ी कंपनियों में नौकरी के अवसर

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version