Bihar News: दशरथ मांझी का कच्चा घर अब बनेगा पक्का, ‘माउंटेन मैन’ के परिवार को राहुल गांधी ने दी सबसे बड़ी खुशी
Bihar News: राहुल गांधी जब गया जी में 'माउंटेन मैन' के परिवार के लोगों से मिलने गए थे तब उनके कच्चे मकान की दयनीय हालत देखी थी. उस समय उन्होंने दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी से वादा किया था हमारी ओर से आपका पक्का घर बनवाया जाएगा. राहुल गांधी ने बिहार से दिल्ली लौटने के बाद अपने वादे को निभाने की जिम्मेदारी उठाई.
By Ashish Jha | July 20, 2025 1:51 PM
Bihar News: गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दशरथ मांझी को सांकेतिक रूप से ही सही सीएम की कुर्सी पर बैठाने का काम जरूर किया, लेकिन लालू, नीतीश या जीतनराम मांझी ने पिछले 35 वर्षों में उनके कच्चे मकान को पक्का नहीं करवा पाये. अब राहुल गांधी यह काम करवा रहे हैं. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी कुछ महीने पूर्व बिहार आए थे. तब उन्होंने ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी से मुलाकात की थी. राहुल गांधी जब गया जी में ‘माउंटेन मैन’ के परिवार के लोगों से मिलने गए थे तब उनके कच्चे मकान की दयनीय हालत देखी थी. उस समय उन्होंने दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी से वादा किया था हमारी ओर से आपका पक्का घर बनवाया जाएगा. राहुल गांधी ने बिहार से दिल्ली लौटने के बाद अपने वादे को निभाने की जिम्मेदारी उठाई. उनकी पहल से अब ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के गांव में उनके परिवार वालों के लिए पक्का मकान बन रहा है. यह दशरथ मांझी के परिवार के लिए सबसे बड़ी ख़ुशी के तौर पर है.
मांझी ने कहा था, “कच्चा मकान में क्या दिक्कत है”
दशरथ मांझी के परिवार का कहना है कि कई बड़े नेता और अभिनेता उनके घर आए, लेकिन जो काम राहुल गांधी ने किया वह अब तक किसी ने नहीं किया. बिना किसी घोषणा और दिखावे के राहुल गांधी ने ‘पर्वत पुरुष’ दशरथ मांझी के परिवार के लिए एक ऐसा कदम उठाया, जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी. दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी ने कहा कि राहुल गांधी के पहले भी कई नेताओं की उन लोगों से मुलाकात हुई थ. भगीरथ मांझी ने कहा कि यहां तक कि उनकी ही जाति से आने वाले जीतन राम मांझी से जब उनकी मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने पक्का मकान की जरूरत को बताया था. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा था कि कच्चा मकान में क्या दिक्कत है.
राहुल गांधी ने अपना फ़र्ज़ निभाया
भगीरथ मांझी ने कहा कि उनका परिवार कच्चा मकान में रहते हुए कई प्रकार की चुनौती झेल रहा था. न तो रहने के लिए पर्याप्त कमरे थे और ना ही खाना बनाने को रसोईघर या शौच आदि के लिए उचित व्यवस्था] लेकिन राहुल गांधी ने जब उनके घर की दयनीय स्थिति को देखा तो उन्होंने चार कमरों का पक्का मकान बनवाकर देने का वादा किया. अपने वादे के अनुरूप अब वे हमारा घर बनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहाँ सरकारें वादे करती रहीं, वहाँ राहुल गांधी ने अपना फ़र्ज़ निभाया है. यह कोई प्रचार नहीं, एक सच्चा मानवीय कार्य है. भगीरथ मांझी ने कहा कि राहुल गांधी के दिल में उनके पिता दशरथ मांझी के लिए भरपूर सम्मान है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात में इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर भी बात हुई थी. तब राहुल गांधी ने भगीरथ मांझी से चुनाव लड़ने को लेकर पूछा था. भगीरथ ने कहा कि अगर राहुल गांधी चाहेंगे तो वे बोधगया से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .