Bihar News: गयाजी. बिहार के गयाजी में राजकीय बस स्टैंड के पास स्थित महारानी बस स्टैंड में खड़ी चार बसों में मंगलवार की देर रात करीब 1:30 बजे अचानक आग लग गयी. इस भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. धू-धू कर जलती बसों की तस्वीरें और यात्रियों की चीख-पुकार ने शहर को दहशत में डुबो दिया. आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि दूर से ही आसमान लाल नजर आ रहा था. घटना की सूचना पर अग्निशमन दल पहुंचकर करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया. महारानी ट्रेवल्स एजेंसी के प्रोपराइटर शशि शंकर उर्फ पप्पू सिंह के अनुसार इस घटना में करीब एक करोड़ रुपये की क्षति हुई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
संबंधित खबर
और खबरें