गया के आहर में नहाने गए कई बच्चे डूबे, दो बच्चों की मिली लाश, अन्य की तलाश जारी

Bihar News: बिहार के गयाजी से दुखद खबर आ रही है, जहां पर एक साथ नहर में कई बच्चों की डूब जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि ये सभी बच्चे नहर में नहा रहे थे.

By Radheshyam Kushwaha | July 14, 2025 6:21 PM
an image

Bihar News: गया शहर के दक्षिण बाइपास पर स्थित बिपार्ड के पीछे आहर में नहाने गये तीन बच्चे डूब गए है. वहीं दो बच्चों की अब तक लाश मिल चुकी है. अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार डूब हुए दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अब तक लापता है. डूबे दोनों बच्चे सगे भाई बताए जा रहे हैं. इनकी उम्र करीब 15 साल के करीब थी. मृतकों की पहचान काजीचक गांव के इरशाद और बिरशाद के रूप में हुई है. वहीं, फैयाज नाम का लड़का लापता है. उसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी है.

नहर में नहाने गए थे तीनों बच्चे

स्थानीय लोगों ने बताया कि चार बच्चे नहाने गए थे. चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उनमें से एक बच्चा किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आया. उसने गांव में शोर मचाया. इसके बाद गांव के लालू कुमार ने आहार में गोता लगाकर दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस, चंदोती प्रखण्ड बीडीओ राकेश कुमार और सीओ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.

दोपहर 2 बजे चार बच्चों को आहार में नहाते देखा गया था

स्थानीय राजेश सिंह ने बताया कि करीब 2 बजे चार बच्चों को आहार में नहाते देखा गया था. करीब आधे घंटे बाद बच्चे डूबने लगे और शोर मचाने लगे. इसमें तीन बच्चे गहरे पानी में समा गए. एक बच्चा किसी तरह बच गया. उसने गांव वालों को सूचना दी, इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. लोग दौड़कर पहुंचे और दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. लेकिन फैयाज का कोई सुराग नहीं मिला.

लापता बच्चे की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

चंदौती बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि बीते डेढ़ घंटे से एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चे की तलाश में जुटी हुई है, जिन बच्चों के शव बरामद हुए हैं. उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खबर-2: औरंगाबाद में नहाने गये युवक की नहर में डूबने से मौत

औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव स्थित नहर में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही लपुरा गांव निवासी महेंद्र ठाकुर के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर की है, लेकिन उसका शव सोमवार को घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर लपुरा गांव के पास नहर में मिला. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि नहाने के लिए नौगढ़ गांव स्थित बड़की नहर फॉल के समीप गया था. नहाने के दौरान ही वह डूब गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में मातम पसरा हुआ है.

Also Read: Bihar Crime: मां-बेटी मर्डर के डेढ़ साल बाद भी नहीं हुआ खुलासा, हत्याकांड की जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version