नहर में नहाने गए थे तीनों बच्चे
स्थानीय लोगों ने बताया कि चार बच्चे नहाने गए थे. चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उनमें से एक बच्चा किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आया. उसने गांव में शोर मचाया. इसके बाद गांव के लालू कुमार ने आहार में गोता लगाकर दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस, चंदोती प्रखण्ड बीडीओ राकेश कुमार और सीओ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
दोपहर 2 बजे चार बच्चों को आहार में नहाते देखा गया था
स्थानीय राजेश सिंह ने बताया कि करीब 2 बजे चार बच्चों को आहार में नहाते देखा गया था. करीब आधे घंटे बाद बच्चे डूबने लगे और शोर मचाने लगे. इसमें तीन बच्चे गहरे पानी में समा गए. एक बच्चा किसी तरह बच गया. उसने गांव वालों को सूचना दी, इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. लोग दौड़कर पहुंचे और दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया. लेकिन फैयाज का कोई सुराग नहीं मिला.
लापता बच्चे की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
चंदौती बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि बीते डेढ़ घंटे से एसडीआरएफ की टीम लापता बच्चे की तलाश में जुटी हुई है, जिन बच्चों के शव बरामद हुए हैं. उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खबर-2: औरंगाबाद में नहाने गये युवक की नहर में डूबने से मौत
औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव स्थित नहर में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही लपुरा गांव निवासी महेंद्र ठाकुर के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर की है, लेकिन उसका शव सोमवार को घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर लपुरा गांव के पास नहर में मिला. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि नहाने के लिए नौगढ़ गांव स्थित बड़की नहर फॉल के समीप गया था. नहाने के दौरान ही वह डूब गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में मातम पसरा हुआ है.
Also Read: Bihar Crime: मां-बेटी मर्डर के डेढ़ साल बाद भी नहीं हुआ खुलासा, हत्याकांड की जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस