Bihar: 9 साल से फरार कुख्यात नक्सली रणधीर गिरफ्तार, खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास

Bihar: गया में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 9 सालों से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार किया गया है. जानकारी मिली है कि गया शहरी क्षेत्र के सिविल लाइन थाना इलाके के दुर्गाबाड़ी से इसकी गिरफ्तारी की गई है.

By Rani | June 27, 2025 4:50 PM
an image

Bihar: गया में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 9 सालों से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार किया गया है. जानकारी मिली है कि गया शहरी क्षेत्र के सिविल लाइन थाना इलाके के दुर्गाबाड़ी से इसकी गिरफ्तारी की गई है.

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

इस कुख्यात नक्सली के बारे में एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ और मुफस्सिल पुलिस ने मिलकर एक टीम गठित की थी. इस टीम ने सूचना के आधार पर गया शहरी क्षेत्र के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी में छापेमारी की और नक्सली रणधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

लेवी नहीं देने पर मशीनों में लगाई थी आग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुख्यात नक्सली रणधीर कुमार वजीरगंज थाना इलाके का रहने वाला है. बता दें कि साल 2016 में गयाजी-वजीरगंज सड़क पर पुल निर्माण हो रहा था. उस दौरान नक्सली रणधीर कुमार के द्वारा निर्माण कंपनी के संचालक से लेवी की डिमांड की गई थी. लेवी देने से इनकार करने पर निर्माण कार्य में लगे कई मशीनों में इसने आग लगा दी थी. उस घटना के बाद से यह लगातार फरार चल रहा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपराधिक इतिहास की छानबीन जारी

वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे के अनुसार कुख्यात नक्सली रणधीर कुमार की गिरफ्तारी की गई है. इसके आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है. यह नक्सली वजीरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाबाड़ी से हुई है. आगे की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें: श्रावणी मेले की तैयारी तेज: 365 मीटर लंबे घाट निर्माण से लेकर रेलवे स्टेशन पर सुविधा विस्तार जारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version