Bihar politics युवाओं को रोजगार देने के लिए राजद संकल्पित : तेजस्वी यादव

गया में मोहनपुर के बिहीया खेल मैदान में चुनावी सभा़ के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी व सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि राजद युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है.

By Ravi Ranjan | April 8, 2024 9:22 PM
an image

Bihar politics: राष्ट्रीय जनता दल राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है़ इसी कड़ी के तहत पिछले 17 महीने में लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया. मोहनपुर के बिहीया खेल मैदान में सोमवार को आयोजित चुनावी सभा के दौरान सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने यह बातें कहीं.

17 साल और 17 महीने की सरकार में आसमान जमीन का अंतर

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 17 वर्षों के कार्यकाल और उनके 17 महीने के कार्यकाल में आसमान जमीन का अंतर है. इस दौरान विकास के कई कार्य किये गये और चार लाख से ऊपर युवाओं को रोजगार दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो भारी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा. खुशहाल बिहार का निर्माण किया जायेगा.

मोदी सरकार ने बंद किया केरोसिन और चीनी देना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच वर्षों तक राशन देने की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि पहले की सरकारों की ओर से राशन के साथ केरोसिन और चीनी भी दी जाती थी. लेकिन, वर्तमान में मोदी सरकार ने केरोसिन और चीनी देना बंद कर दिया. इस कारण गरीबों को बाजारों से चीनी और केरोसिन ऊंची कीमत पर खरीदनी पड़ रही है.

जीतन राम मांझी पर लगाया परिवारवाद का आरोप

गया से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर तंज करते हुए कहा कि परिवारवाद को सबसे ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं. उनकी हम पार्टी सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा देती है. अपने मांझी समुदाय के एक भी नेता को उन्होंने कभी आगे नहीं किया जबकि राष्ट्रीय जनता दल सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देकर एक नया बिहार बनाने के लिए आगे बढ़ा है.

नीतीश कुमार को भी लिया आड़े हाँथ

नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह बराबर सभाओं के दौरान कहते थे कि तेजस्वी नौजवान है. अभी से काफी कुछ काम करना है. लेकिन, वह अचानक पलट गये और भाजपा ने उन्हें हाइजैक कर लिया. राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के लिए लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की बातें कहते हुए कहा कि गया लोकसभा से राष्ट्रीय जनता दल के परचम को लहराना है. 

मुकेश साहनी ने भी सभा को संबोधित किया

निषाद समाज के वरिष्ठ नेता मुकेश साहनी ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. अपनी बातों के जरिये लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. लोगों से उनकी बातों पर गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत के पक्ष में जमकर मतदान कर इन्हें विजय बनाएं. ताकि, गया का सर्वांगीण विकास हो सके. निर्धारित समय से लगभग एक घंटा देर पहुंचे नेताओं को सुनने के लिए खेल मैदान में भीड़ जुट गयी थी.

गया के 30 जिला पार्षदों ने थामा राजद का दामन

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सभा में गया के जिला पर्षद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 30 पार्षदों ने राजद की सदस्यता ली. जिला पर्षद अध्यक्ष नैना देवी, उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव के साथ जिला पार्षदों ने तेजस्वी के समक्ष पार्टी की सदस्यता लेते हुए कहा कि वह गया से कुमार सर्वजीत को हर हाल में विजयी बनायेंगे. लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल समाज के दबे, पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए मजबूती से काम कर रहा है. इस दौरान सभा को मखदुमपुर के विधायक सतीश कुमार दास, बाराचट्टी की पूर्व विधायक समता देवी, पार्टी के जिलाध्यक्ष मो नेजाम, पूर्व मुखिया नंद किशोर यादव, तुला प्रसाद, शिवधारी यादव, इंद्रदेव यादव, श्रीधर यादव समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

Also Read: रेल पुलिस की मनमानी, बैंककर्मी के साथ की मारपीट, पैसे भी छीन लिए

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version