Bihar STF ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली कमलेश रवानी को पकड़ा, जानिए किसे मिलेगा पैसा

Bihar STF: एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नक्सली कमलेश रवानी के विरुद्ध सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इसके विरुद्ध जिले के मुफस्सिल व महकार थाना, जहानाबाद जिले के घोषी थाना व नालंदा जिले थरथरी थाने में केस दर्ज है.

By Paritosh Shahi | October 5, 2024 8:49 PM
an image

Bihar STF, गया. जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र के चैती-पिपरा गांव के रहनेवाले कमलेश रवानी उर्फ कमलेश राम को नीमचक बथानी के डीएसपी प्रकाश कुमार ने विशेष कार्य बल (STF) के सहयोग से खिजरसराय थाना क्षेत्र के जोलबिगहा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी शनिवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि इसके विरुद्ध सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इसके विरुद्ध जिले के मुफस्सिल व महकार थाना, जहानाबाद जिले के घोषी थाना व नालंदा जिले थरथरी थाने में केस दर्ज है.

2019 में लेवी की मांग को लेकर एकत्रित हुए थे नक्सली

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि भाकपा-माओवादी संगठन से जुड़े नक्सलियों के 12 मार्च 2019 को महकार थाना क्षेत्र के धनसिंगरा गांव के पास लेवी की मांग को लेकर एकत्रित होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की थी. इसमें हथियार के साथ तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन, पुलिस टीम को देख कर कुछ नक्सली वहां से भाग निकले थे.

नक्सली कमलेश रवानी चल रहा था फरार

इस घटना को लेकर महकार थाने में यूपीए एक्ट 2004 व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले की जांच में अबतक पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. लेकिन, नक्सली कमलेश रवानी फरार चल रहा था. इस गिरफ्तार करने को लेकर नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

इसमें एसटीएफ सहित महकार थानाध्यक्ष गोपाल सिंह सहित टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. इसी दौरान विशेष टीम को सूचना मिली कि नक्सली कमलेश रवानी खिजरसराय के जोलबिगहा गांव में छिपा हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार की बेटी आकांक्षा ने अमेरिका में रचा इतिहास, एयरक्राफ्ट की रफ्तार पर कर रही खोज

छापेमारी टीम के बीच बांटे जायेंगे एक लाख रुपये

एसएसपी ने बताया कि नक्सली कमलेश रवानी के विरुद्ध मुख्यालय के द्वारा एक लाख रुपये इनाम की घोषणा रखी गयी थी. इसके इनाम की राशि छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों के बीच वितरित किया जायेगा, ताकि पुलिसकर्मियों का हौसला बना रहे.

इसे भी पढ़ें: Sand Mafia: पुलिस महकमें में हड़कंप, बालू माफियाओं से सांठगांठ में थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित, 12 लाइन हाजिर

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version