Bihar Train Accident: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस, पटना-गया रूट पर ट्रेन पलटाने की साजिश

Bihar Train Accident: अज्ञात लोगों द्वारा रेल पटरी में बिछाये गये सीमेंट ब्लॉक्स स्लीपर को उठाकर रेल लाइन पर रख दिया गया था. लेकिन, ड्राइवर ने उसे देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका.

By Paritosh Shahi | October 10, 2024 1:18 PM
an image

Bihar Train Accident, रोहित कुमार, गया: गाड़ी संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन पटना-गया रेलखंड स्थित बेलागंज-नेयामतपुर रेलवे स्टेशन के बीच पल संख्या 75/05 के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. हालांकि, रेलवे लाइन पर रखी स्लीपर से ट्रेन का इंजन टकरा गयी.लेकिन, हताहत होने की सूचना नहीं है.

इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका

इस संबंध में जहानाबाद रेल थाना अध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब 12:16 पर यह घटना घटी है. उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा रेल पटरी में बिछाये गये सीमेंट ब्लॉक्स स्लीपर को उठाकर रेल लाइन पर रख दिया गया था. लेकिन, ड्राइवर ने उसे देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका.लेकिन,ट्रेन रुकते-रुकते इंजन स्लीपर में जा टकरायी.

अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इस दौरान रेल यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल पटरी से स्लीपर हटाकर रेल परिचालन शुरू कराया गया. इस दौरान अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज स्थानीय थाना बेलागंज में की गयी है. इधर,घटना की छानबीन करते हुए रेल पुलिस के टीम भी लगातार छापेमारी कर रही है.बताया जाता है कि कुछ बदमाशों द्वारा स्लीपर को रेलवे लाइन से उठाकर रेल पटरी पर रख दिया गया था. लेकिन,रेलवे ड्राइवर की सूझबूझ के कारण यह हादसा होने से टल गयी है. थानाध्यक्ष दीप नारायण यादव ने बताया कि ट्रेन को रवाना करते हुए इस मामले से जुड़े लोगों को पकड़ने की छापेमारी जारी है.

इसे भी पढ़ें: Patna : पटना को मिलने वाला है दो नया अंचल कार्यालय, जानें किन जगहों का किया गया निरीक्षण

Bihar Weather: विजयादशमी के दिन बारिश होगी या नहीं? IMD ने कर दिया साफ

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version