बिहार के गया में एक झोंके ने छीनी तीन मासूम जिंदगियां, आंधी-तूफान के कहर से उजड़ गए तीन घर

Bihar Weather: गया जिले में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपा दिया. चंद मिनटों की तूफानी तबाही ने तीन परिवारों से उनके अपनों को छीन लिया. दो मासूम बच्चे और एक मां की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया.

By Abhinandan Pandey | April 11, 2025 8:28 AM
an image

Bihar Weather: गया जिले में गुरुवार शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई. अलग-अलग इलाकों में पेड़ और दीवार गिरने की घटनाओं में तीन मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे और एक महिला शामिल हैं. टनकुप्पा, वजीरगंज और फतेहपुर क्षेत्र से यह दर्दनाक खबरें सामने आई हैं.

वजीरगंज थाना क्षेत्र के कढ़ौना गांव में 12 वर्षीय मुन्नू चौधरी पर आंधी के दौरान पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वह अपनी नानी के घर आया हुआ था. वहीं, मानपुर के दुधैला गांव में ताड़ के पेड़ के नीचे आने से लक्ष्मीनिया देवी की जान चली गई. वह खेत में उपला उठा रही थीं.

मासूम के सिर पर जा गिरी दीवार

टनकुप्पा प्रखंड के मायापुर गांव में 8 साल के विश्वजीत कुमार की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. तेज हवा के बीच घर लौटते वक्त वह पड़ोसी के घर के पास से गुजर रहा था, तभी ईंट की दीवार गिरकर उसके सिर पर जा गिरी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. विश्वजीत दो भाइयों में छोटा था.

प्रशासन से राहत की मांग, जनप्रतिनिधियों ने की पहल

घटनाओं की सूचना पर पुलिस और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. टनकुप्पा की मुखिया अनीता देवी और प्रमुख चिंकी देवी ने शोक-संतप्त परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया और जिला प्रशासन से शीघ्र राहत देने की मांग की. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: बिहार के एक ऐसे गांव की कहानी, जहां 111 साल में किसी एक व्यक्ति पर भी दर्ज नहीं है मुकदमा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version