बेलागंज. जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को बेलागंज प्रखंड के कोरियांवा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. सांसद ने कहा कि सरकार गरीबों को केवल पांच किलो अनाज देकर राज कर रही है, जबकि इसका फायदा चंद लोगों को मिल रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि लालू-राबड़ी की सरकार को जंगलराज कहकर डराने वाले बताएं, क्या आज बिहार में मंगलराज है, जब दिनदहाड़े जेल से इलाज के लिए निकले कैदी की हत्या हो रही है? उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हत्या, लूट, दुष्कर्म और घूसखोरी की घटनाएं कहीं अधिक बढ़ी हैं. सांसद ने पाईबिगहा–बालाबिगहा सड़क की जर्जर स्थिति पर भी नाराजगी जतायी. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी और अगर बेलागंज की जनता का आशीर्वाद मिला तो विश्वनाथ यादव विधायक बनेंगे. इस दौरे में उनके साथ पंचायत समिति सदस्य अजय यादव, बिनोद यादव समेत बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें