बस के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी

उच्च विद्यालय पकरी गुरिया के पास हुई घटना, जख्मी की हालत गंभीर

By KANCHAN KR SINHA | July 7, 2025 6:15 PM
an image

उच्च विद्यालय पकरी गुरिया के पास हुई घटना, जख्मी की हालत गंभीर प्रतिनिधि, इमामगंज. इमामगंज थाना के उच्च विद्यालय पकरी गुरिया के नजदीक बस और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप घायल हो गये. उसे ग्रामीणों व प्रशासन के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान कोठी थाना क्षेत्र के बेलवार गांव स्थित भुइंया टोली के रहने वाले 25 वर्षीय सोनू कुमार व 24 वर्षीय सुदामा कुमार के रूप में हुई है. दोनों घायल आपस में चाचा-भतीजे हैं. दोनों घायलों को डॉ रजनीश कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. वहां सोनू कुमार की मौत इलाज के लिए जाते वक्त रास्ते में हो गयी, जबकि सुदामा कुमार अभी भी जीवन और मौत से जूझ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सोनू कुमार जोधपुर राजस्थान में दैनिक मजदूरी का काम किया करता था. वह चार-पांच दिन पूर्व अपनी पत्नी को छोड़कर इस क्षेत्र से मजदूरों को ले जाने के लिए घर आया हुआ था. मजदूर की खोज में ही बांकेबाजार थाना क्षेत्र के खरार गांव अपने एक रिश्तेदार के घर गया हुआ था. वहीं से लौटने के दौरान सोमवार को गुरिया उच्च विद्यालय के नजदीक बस और बाइक की टक्कर हो गयी. इससे यह घटना घटित हुई है. पुलिस ने बस को किया जब्त इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. बस को जब्त कर थाना लाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version