कंटेनर के धक्के स बाइक सवार की मौत

एनएच टू पर डोभी प्रखंड कार्यालय के सामने हुई घटना

By KANCHAN KR SINHA | June 23, 2025 6:11 PM
an image

एनएच टू पर डोभी प्रखंड कार्यालय के सामने हुई घटना

प्रतिनिधि,

डोभी.

सोमवार को नेशनल हाइवे टू पर थाना क्षेत्र के डोभी प्रखंड कार्यालय के सामने बाइक में पीछे से एक कंटेनर वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. इसकी पहचान बाराचट्टी थाना के बीबीपेशरा निवासी 43 वर्षीय शहाबुद्दीन खान के रूप में की गयी. बाइक चालक अपने घर से डोभी बाजार जा रहा था. इस दौरान यह घटना घटी है. इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के मोबाइल से इसके स्वजनों व स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना के बाद भाग रहा कंटेनर वाहन की जानकारी शेरघाटी व आमस थाना को दी गयी. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने टोल प्लाजा के पास से कंटेनर और चालक दोनों को पकड़ लिया. इधर, डोभी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया को भेज दिया है. वह साइकिल का पंक्चर बनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version