भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने मतदाता संपर्क अभियान चलाया

भाजपा के मंडल कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड परैया स्थित इगुनी निवास में रविवार को मतदाता संपर्क अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 6, 2025 7:43 PM
feature

परैया. भाजपा के मंडल कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड परैया स्थित इगुनी निवास में रविवार को मतदाता संपर्क अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष संजय कुमार ने की. भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनंत कुमार दांगी ने इसे आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम बताया और कार्यकर्ताओं को मतदाताओं से प्रभावी ढंग से जुड़ने के तरीके सिखाए. कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को डोर-टू-डोर संपर्क, मतदाता सूची सत्यापन और सरकारी योजनाओं के लाभों को जनता तक पहुंचाने पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार ने कार्यकर्ताओं को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने और पार्टी की विचारधारा व उपलब्धियों को बताने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला भाजपा की चुनावी तैयारियों का अहम हिस्सा है, जिससे जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को मजबूत किया जायेगा. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, आनंदी शर्मा, राजेश अग्रवाल, रामकिशोर प्रसाद यादव, मुखिया सह भाजपा नेता सुनील कुमार, पंकज नारायण दीपक, पूनिया देवी, उपेंद्र सिंह, ब्रजेश कुमार, राम ईश्वर भगत, रंजू देवी, प्रतिमा देवी, मुकेश भदानी, रणजीत चौहान, आयुष कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version