पचलख गांव में भाजपा की बैठक, बूथ सशक्तीकरण अभियान पर जोर

खिजरसराय प्रखंड के पचलख गांव में भाजपा की बैठक आयोजित की गयी, जिसका मुख्य उद्देश्य बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर बूथ कमेटी का गठन और पन्ना प्रमुख नियुक्त करना था.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 6, 2025 6:41 PM
an image

खिजरसराय. खिजरसराय प्रखंड के पचलख गांव में भाजपा की बैठक आयोजित की गयी, जिसका मुख्य उद्देश्य बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर बूथ कमेटी का गठन और पन्ना प्रमुख नियुक्त करना था. राष्ट्रवाद के महानायक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार ने मुखर्जी जी के जीवन पर प्रकाश डाला. मंडल अध्यक्ष दयाशंकर ने बताया कि अधिकतर बूथों पर कमेटी गठित हो चुकी है, बाकी बचे बूथों पर भी यह कार्य जल्द पूरा होगा और पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. मुख्य अतिथि, गया जिला के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जैनेंद्र शर्मा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ कमेटियों के गठन को अनिवार्य बताया और कहा कि बूथ जीतो- चुनाव जीतो के तहत हर बूथ को मजबूत करना जरूरी है. उन्होंने मतदाता सत्यापन कार्य में भी सभी कार्यकर्ताओं को सही तरीके से कागजात जमा करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ नेता वीरेंद्र शर्मा ने किया। बैठक में अतरी विधानसभा प्रभारी राजेश कुमार सिंह, भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह उर्फ जय सिंह, पूर्व अध्यक्ष सहजानंद दांगी, महामंत्री अभय पांडेय, उपाध्यक्ष नंदा बाबू, विकास रंजन, मुन्नी देवी, शशिकांत पांडेय, मंत्री मनोज रजक, संतोष जयंत, चंद्रकांत पांडेय, जयनीत शक्ति, अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष पवन कुमार चंदेल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version