गया : भाजपा राष्ट्रभक्ति की भावना से जन्मी है : डॉ प्रेम कुमार

गया न्यूज : भाजपा केवल चुनाव जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि भारत को गौरवशाली राष्ट्र बनाने का मिशन, कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे भाजपा नेता व कार्यकर्ता

By HARIBANSH KUMAR | April 7, 2025 9:14 PM
an image

गया न्यूज : भाजपा केवल चुनाव जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि भारत को गौरवशाली राष्ट्र बनाने का मिशन,

कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे भाजपा नेता व कार्यकर्ता

संवाददाता, गया.

डॉ कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की असली ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं. बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कार्यकर्ताओं की निष्ठा ने ही भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनायी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत वैश्विक मंच पर गौरव के साथ खड़ा है. सम्मेलन में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया. कहा, हम सभी कार्यकर्ता एक विचारधारा, एक लक्ष्य और एक राष्ट्र के लिए समर्पित हैं. भाजपा केवल चुनाव जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि भारत को आत्मनिर्भर और गौरवशाली राष्ट्र बनाने का मिशन है. आइए, हम सब मिलकर उस भारत का निर्माण करें, जिसका सपना अटल जी और मोदी जी ने देखा है. मौके पर लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक प्रेम सागर, विकास कुमार, विभा कुमारी व अन्य रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version