बेलागंज. बेलागंज बाजार में रविवार को भाजपा पूर्वी मंडल की कार्यसमिति की एक बैठक हुई. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं, जो हर पल आम जनों के बीच रहते हैं. इस स्थिति में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दायित्व बनता है कि कार्यकर्ताओं की बातों को संज्ञान ले और मान सम्मान दें. उन्होंने कहा कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है. इसमें बेलागंज विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी शुरू कर लें. सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर लोगों से संपर्क स्थापित करें और केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी दें. बैठक को पार्टी के नेता संजीत कुमार, वकील सिंह, दिलीप कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया. वहीं बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह परमार ने की. धन्यवाद ज्ञापन ज्योतिष कुमार ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें