गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध स्थल भुरहा में मंगलवार को भाजपा की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का नेतृत्व भाजपा उत्तरी के अध्यक्ष रामजतन यादव ने किया. बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सह बांकेबाजार के जिला पार्षद कौशल कुमार वर्मा, भाजपा नेत्री रूपम सिन्हा, अनिरुद्ध कुमार दांगी व आनंद कुमार आदि शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री कौशल कुमार वर्मा ने कहा कि बूथ का विस्तार कर संगठन को मजबूत करना है. साथ ही हर बूथ पर कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर प्रधानमंत्री के द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के बारे लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा. इस मौके पर राजेश सिह, अशोक सिह, कृष्ण कन्हैया केशव, मृत्युंजय सिंह, राजाराम साव, रजनीकांत राजू व उमाकांत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें