गया जी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की गया कॉलेज इकाई के प्रयासों से बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (बीएलआइएस) पाठ्यक्रम की फीस ₹25,000 से घटाकर ₹23,000 कर दी गयी है. इस निर्णय से सैकड़ों छात्र-छात्राओं को आर्थिक राहत मिलेगी. महानगर मंत्री विनायक कुमार ने कहा कि यह सिर्फ फीस कटौती नहीं, बल्कि छात्र हितों के लिए एबीवीपी की प्रतिबद्धता का परिणाम है. उन्होंने बताया कि संगठन ने कॉलेज प्रशासन से लगातार संवाद कर यह सुनिश्चित किया कि यह पाठ्यक्रम समाज के हर वर्ग के लिए सुलभ हो सके. उन्होंने आगे कहा कि यदि भविष्य में कोई छात्र विरोधी निर्णय लिया जाता है तो संगठन छात्रों के हित में उसका विरोध करेगा. इस मौके पर सुमित कुमार, सानू कुमार, दिव्या कुमारी, सलोनी कुमारी, अंजलि कुमारी, ब्युटी कुमारी, राकेश कुमार, अनूप कुमार, पुरुषोत्तम कुमार व अन्य छात्र उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें