प्रखंड कार्यालय में बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रखंड व अंचल कार्यालय के लिपिकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन काला पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. लंच के समय कार्यालय के मुख्य द्वारा पर जमकर नारेबाजी की. तीन दिवसीय आंदोलन में शामिल अंचल प्रधान लिपिक रवि रंजन रजक ने बताया कि लंबे समय से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से अनुरोध कर रहे हैं. लेकिन, अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो आगे और उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे. उनकी मुख्य मांगों में सेवा शर्तों में सुधार, समय पर पदोन्नति, भत्ता वृद्धि और कार्यस्थल की सुरक्षा जैसे बिंदु शामिल हैं. प्रदर्शन में अंचल प्रधान लिपिक रवि रंजन रजक, प्रखंड प्रधान लिपिक धनंजय कुमार सिंह, बीएलडब्ल्यू विजय पासवान, सहायक उर्दू अनुवादक रौशन जहां, संजय कुमार, नवल किशोर शर्मा आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .