गया जी. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला इकाई की बैठक जिला कार्याध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में भारद्वाज भवन, दक्षिण दरवाजा में हुई. बैठक में 10 अगस्त को रेड क्रॉस सोसाइटी में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर और पितृपक्ष मेला की तैयारी पर चर्चा की गयी. जिला मंत्री मुकेश मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है. प्रांत अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने कहा कि पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पूर्वजों का पिंडदान करने गयाजी आते हैं, ऐसे में संगठन उनके सहयोग के लिए तैयार है. बैठक में विभाग मंत्री राम बारिक, विश्वजीत चक्रवर्ती, सौरभ सिंह, नितिन उपाध्याय, सोनू सम्राट, राहुल कुमार, बब्लू सिंह, रवि कुमार, अक्षय कुमार, अंकित कुमार, विकास कुमार, रौशन कुमार, ममता गिरी सहित कई अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें