Bodh Gaya News: बोधगया स्थित बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर में भूटान के श्रद्धालुओं द्वारा विश्व शांति के लिए मंगलवार से पूजा शुरू की गयी. डूडजूम क्रोडिकाली एसोसिएशन, भूटान द्वारा आयोजित क्रोडिकाली शोक आफरिंग में एक लाख मंत्रोच्चार किया जायेगा. पूजा का नेतृत्व ख्याबजे रिनपोचे कर रहे हैं. पूजा में शामिल लामा व श्रद्धालु अपने हाथों में लिये डमरू को बजा कर मंत्रोच्चार कर रहे हैं, जिससे मंदिर परिसर में एक अलग ही नजारा दिख रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें