गया. आइआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन के लिए लगातार प्रचार किया जा रहा है. भारत गौरव ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की बुकिंग की शुरुआत हो गयी है. आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म व डेल्हा साइड सात नंबर प्लेटफॉर्म के पास स्पेशल काउंटर खोले हैं. इस संबंध में आइआरसीटीसी के स्टेशन ऑफिसर गौतम किशोर ने बताया कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए टिकट बुकिंग के लिए काउंटर खोले गये हैं. उन्होंने बताया कि भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी. धनबाद से खुलने के हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और डीडीयू सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को ट्रेन की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि तीर्थस्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. 12 रात व 13 दिन का सफर है. इस सफर के दौरान लोगों को उजैन्न, श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग तरीके से शुल्क भुगतान करना पड़ेगा.
संबंधित खबर
और खबरें