चुनाव जीतने के लिए बूथ जितना जरूरी : धनराज शर्मा

शेरघाटी के नयी बाजार स्थित एक निजी होटल में 11 साल बेमिसाल कार्यशाला सह अभिनंदन समारोह शुक्रवार को हुआ.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 6, 2025 8:32 PM
an image

फोटो-गया-शेरघाटी-01- माला पहनाकर नए प्रदेश मंत्री का स्वागत करते कार्यकर्ता एवं जिलाध्यक्ष

शेरघाटी.

शेरघाटी के नयी बाजार स्थित एक निजी होटल में 11 साल बेमिसाल कार्यशाला सह अभिनंदन समारोह शुक्रवार को हुआ. इसमें प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा भी शामिल हुए. जिलाध्यक्ष पश्चिमी प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ नव चयनित प्रदेश मंत्री धनराज शर्मा को सम्मानित किया. इस मौके पर शर्मा ने कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका प्यार, सम्मान और आशीर्वाद का परिणाम है कि मुझे संगठन में यह काम करने का दायित्व मिला. इस पार्टी में कोई बड़ा छोटा नहीं होता. एक सामान्य कार्यकर्ता भी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए ऊंचे मुकाम को छू सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा आयोग का पद पेशकश किया गया. जहां राज्य मंत्री के दर्जे के साथ मानदेय भी प्राप्त होता. लेकिन मेरी दुनिया सिमट जाती. हमने ऐसे लाभ की पेशकश छोड़कर संगठन का रास्ता चुना. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का आह्वान है बूथ जीतो चुनाव जीतो. इस मंत्र के तहत एक से 10 जून तक का जो समय दिया गया है, उसमें पूरी ताकत से सभी कार्यकर्ता जुड़कर कार्य पूरा करें. इसी प्रकार पार्टी के जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा, संतोष कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, बूथ सशक्तिकरण संयोजक अनुज सिंह, नंदकिशोर शर्मा, नीपू सिंह, माया देवी, नरेंद्र कुमार दांगी आदि ने अपनी बातें रखीं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version