Gaya News : 13 करोड़ की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही दरका

Gaya News : जिले में करोड़ों की लागत से बना पुल ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है.

By PRANJAL PANDEY | June 19, 2025 11:19 PM
an image

डोभी. जिले में करोड़ों की लागत से बना पुल ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है. डोभी प्रखंड अंतर्गत कोठवारा से वरिया तट तक नीलांजना नदी पर नाबार्ड योजना के तहत बना 13.09 करोड़ रुपये के पुल का निर्माण दिसंबर 2022 में पूरा हो गया था. लेकिन, दो साल से अधिक बीत जाने के बाद भी न तो पुल का उद्घाटन हुआ और न ही उपयोग में लाया गया. अब पुल के दो पाये धंस गये हैं और जगह-जगह बड़े-बड़े दरारें भी उभर आयी हैं, जिससे इसकी स्थिति दिन-ब-दिन खतरनाक होती जा रही है. पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही से हादसे की आशंका और बढ़ गयी है. जैसे ही पुल धंसने की जानकारी मिली, पुल निर्माण निगम के जिला कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश रंजन, शेरघाटी कार्यपालक अभियंता बृजकिशोर प्रसाद, सहायक अभियंता मोहम्मद असलम और कनीय अभियंता अविनाश मिश्रा आनन-फानन में निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहां मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों को जमकर फटकारा और कहा कि संवेदक तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण के दौरान भी पुल का एक हिस्सा गिरा था, लेकिन अधिकारी इसे अचानक नदी में पानी आने की बात कहकर दबा गये.

सात साल बाद बना, फिर भी नहीं हुआ उद्घाटन

पुल का शिलान्यास वर्ष 2015 में तत्कालीन विधायक द्वारा किया गया था. सात वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद यह बनकर तैयार हुआ, लेकिन उद्घाटन के बिना ही पुल क्षतिग्रस्त होने लगा. यह पुल डोभी और बाराचट्टी प्रखंड के करीब 40 गांवों और झारखंड के लगभग 20 गांवों के लोगों की जीवन रेखा माना जाता है. माॅनसून के समय यह पुल नदी पार करने का एकमात्र सुरक्षित माध्यम बनता, क्योंकि इससे पहले हर साल कई लोगों की डूबने से मौत हो जाती थी.

जांच और कार्रवाई के निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version