डोभी. जिले में करोड़ों की लागत से बना पुल ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है. डोभी प्रखंड अंतर्गत कोठवारा से वरिया तट तक नीलांजना नदी पर नाबार्ड योजना के तहत बना 13.09 करोड़ रुपये के पुल का निर्माण दिसंबर 2022 में पूरा हो गया था. लेकिन, दो साल से अधिक बीत जाने के बाद भी न तो पुल का उद्घाटन हुआ और न ही उपयोग में लाया गया. अब पुल के दो पाये धंस गये हैं और जगह-जगह बड़े-बड़े दरारें भी उभर आयी हैं, जिससे इसकी स्थिति दिन-ब-दिन खतरनाक होती जा रही है. पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही से हादसे की आशंका और बढ़ गयी है. जैसे ही पुल धंसने की जानकारी मिली, पुल निर्माण निगम के जिला कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश रंजन, शेरघाटी कार्यपालक अभियंता बृजकिशोर प्रसाद, सहायक अभियंता मोहम्मद असलम और कनीय अभियंता अविनाश मिश्रा आनन-फानन में निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहां मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों को जमकर फटकारा और कहा कि संवेदक तिरुपति बालाजी कंस्ट्रक्शन की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण के दौरान भी पुल का एक हिस्सा गिरा था, लेकिन अधिकारी इसे अचानक नदी में पानी आने की बात कहकर दबा गये.
संबंधित खबर
और खबरें