Gaya News : 32 घरों पर चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

Gaya News : बेलागंज प्रखंड के शकरपुर गांव में लंबे समय से चले आ रहे रास्ते से जुड़े विवाद और अवैध अतिक्रमण का मामला आखिरकार समाप्त हो गया है.

By PRANJAL PANDEY | June 18, 2025 11:10 PM
an image

बेलागंज. बेलागंज प्रखंड के शकरपुर गांव में लंबे समय से चले आ रहे रास्ते से जुड़े विवाद और अवैध अतिक्रमण का मामला आखिरकार समाप्त हो गया है. यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा न्यायालय के कड़े निर्देश और जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में की गयी. कार्रवाई के दौरान शकरपुर गांव की आम गैरमजरूआ जमीन पर बने 32 अवैध मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया, लेकिन अंचलाधिकारी गजानंद मेहता के समझाने-बुझाने और विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत शांति के साथ कार्रवाई पूरी की गयी. सीओ गजानंद मेहता ने बताया कि उक्त 32 मकान आम सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने हुए थे, जिससे ग्रामीणों को रास्ते की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही थी. इस मामले में पूर्व में सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया था तथा जमीन की मापी कर सीमांकन भी कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शाम तक की गयी कार्रवाई में सभी अवैध निर्माण को हटाया गया और अब रास्ता पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त हो चुका है. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version