यात्रियों में मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक ट्रेन के पहिए में लगी आग की लपटें देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया. इसके साथ ही यात्रियों ने टीटी और रेलकर्मियों को जानकारी दी. इसके बाद ट्रेन को रोककर आग को बुझाया गया. इस दौरान घबराए यात्री सामान लेकर ट्रेन से उतरने लगे. देखते ही देखते कई बोगियों से लोग नीचे उतर गए. हालांकि बाद में स्थिति पर काबू पा लिया गया. ट्रेन आधे घंटे से ज्यादा देर तक रुकी गई. ब्रेक बैंडिंग के चलते ये घटना हुई. हालांकि वक्त रहते आग को बुझा लिया गया. और एक हादसा टल गया. एक यात्री ने बताया, ‘जैसे ही पहिए से आग की लपटें निकलीं, यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.’ इस सजगता और रेलकर्मियों की तत्परता के चलते एक संभावित त्रासदी टल गई.
पहिए से आग की लपटें निकलता देख डरे यात्री
टनकुप्पा स्टेशन के पास जब यह घटना हुई, तो यात्रियों ने ट्रेन के पहिए से आग की लपटें निकलती देखी. घबराए यात्रियों ने तुरंत शोर मचाना शुरू किया और टीटी सहित रेल कर्मचारियों को सूचना दी. जैसे ही ट्रेन रोकी गई, कई यात्री अपना सामान लेकर बोगियों से उतरने लगे. थोड़ी देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ‘ब्रेक बैंडिंग’ यानी ब्रेक के जाम हो जाने के कारण हुई. जाम ब्रेक से पहियों में तेज घर्षण हुआ, जिससे गर्मी बढ़ी और आग लग गई.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में बारिश के बीच सताएगी उमस वाली गर्मी, अगले चार दिनों तक मौसम रहेगा जानलेवा