Home बिहार गया बस व पिकअप की हुई टक्कर, कई लोग घायल

बस व पिकअप की हुई टक्कर, कई लोग घायल

0
बस व पिकअप की हुई टक्कर, कई लोग घायल

डोभी. डोभी-गया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के घठेरिया छोर के समीप बस व पिकअप के आमने-सामने की टक्कर में पिकअप पर मौजूद आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. अन्य घायल लोगों ने अपना इलाज निजी क्लिनिक में करवाया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को थाना क्षेत्र के हबीपुरा से शादी समारोह से समान लाद कर पिकअप वैन फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव डोभी से होकर मोहनपुर होते जा रहा था. इस दौरान डोभी थाना क्षेत्र के घठेरिया छोर के समीप डोभी की तरफ से गया की ओर जा रही एक यात्री बस की पिकअप से आमने-सामने टक्कर से हो गयी. टक्कर से पिकअप में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें मोहनपुर थाना क्षेत्र के गोपालकेड़ा निवासी रमेश कुमार, फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी चंदन कुमार, झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना निवासी संजीत भारती का इलाज डोभी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया. इसमें चंदन कुमार को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं अन्य घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में किया गया. इस घटना के बाद बस चालक यात्री बस लेकर निकल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version