
ग्वालपाड़ा, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर बुधवार को आइसीडीएस की ओर से गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को उपहार के रूप में पोषण की पोटली भी दी गयी. इसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल हैं. महिलाओं को उपहार स्वरूप पोषण की थाली भी दी गयी, जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक पदार्थ शामिल हैं. गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गयी. गर्भवती महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. गौरतलब हो कि हर माह की सात तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह गोद भराई दिवस मनाया जाता है. गोद भराई रस्म में पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं अन्य महिलाओं ने भाग लिया. सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के सम्मान में उसे चुनरी ओढ़ा उसे तिलक लगा और गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए गोद में पोषण संबंधी फल,फल सेव, संतरा, बेदाना, दूध, अंडा देकर गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी. ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत झिटकिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका मुन्नी कुमारी ने गोद भराई रस्म के साथ पुरे गांव में जागरूकता अभियान चलाया. साथ ही पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिला रिंकू देवी का गोद भराई रस्म अदा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है