गया/बाराचट्टी. गया जिले के बाराचट्टी में जीटी रोड पर मंगलवार की देर रात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान रांची के व्यवसायी विजय प्रसाद व उनके दामाद लहसुन व्यवसायी मितेश कुमार गुप्ता को गोली मार दी. इस हमले में व्यवसायी विजय प्रसाद को तीन गोली लगी है. वहीं, मितेश कुमार गुप्ता को एक गोली कनपट्टी के पास घायल करते हुए निकल गयी है. इससे मितेश कुमार बाल-बाल बचे गये. तीन-चार की संख्या में रहे अपराधी ने व्यवसायी मितेश कुमार गुप्ता का मोबाइल फोन लूट कर जंगल की ओर भाग निकले. गोली लगने से लहुलूहान हुए विजय प्रसाद गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनियाबगीचा मुहल्ले के रहनेवाले हैं. वह प्रसिद्ध कारोबारी प्रमोद लड्डू भंडार के मालिक प्रमोद कुमार भदानी के बड़े भाई विनोद कुमार भदानी के साढ़ू हैं. वहीं, दामाद लहसुन व्यवसायी मितेश कुमार गुप्ता रांची के सुकदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्टी-कैलाश मंदिर मुहल्ले के रहनेवाले हैं. इधर, घटना की जानकारी पाते ही एसएसपी आनंद कुमार ने सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल की मॉनीटरिंग में एक विशेष टीम का गठन किया. इस विशेष टीम में शेरघाटी डीएसपी संजीत कुमार प्रभात, बाराचट्टी थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारियों व टेक्निकल सेल के कर्मी शामिल किये गये हैं. वहीं, घटनास्थल पर एफएसएल व डॉग स्क्वाड सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भेजा. अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें