कैडेटों ने किया योगाभ्यास, इसके लाभ से हुए अवगत

डीएवी मेडिकल यूनिट में 27 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

By HARIBANSH KUMAR | May 29, 2025 7:28 PM
an image

गया जी. डीएवी मेडिकल यूनिट में 27 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण के चौथे दिन गुरुवार को कैडेटों को योगाभ्यास कराया गया. कैडेटों को शीर्षसण, पद्धमासन, सूर्य नमस्कार, हलासन, बजरंग आसन, ताडासन, अलोम विलोम जैसे अन्य योग कराये व दैनिक जीवन में इसके फायदे गिनाये. कैंप कमांडेंट कर्नल अमर सुधीर पारकर ने बताया कि 618 एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न टुकड़ियों में बांटकर अलग अलग गतिविधि करायी गयी. इसमें ड्रिल, मैप रीडिंग, फायर फाइटिंग, ओब्सटेकल ट्रेनिंग कराये गये. एसोसिएट एनसीसी सेकंड ऑफिसर मुकेश प्रसाद वर्मा ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट व पारस्परिक संचार के बारे में विस्तार से बताया. शिविर में विभिन्न टुकड़ियों में प्रशिक्षित करने के लिए 27 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर सरदारी लाल समेत छह अन्य एनसीसी पदाधिकारी सुरेश कुमार, मिथलेश कुमार, दयानंद कुमार, जेसीओ राम विनय शर्मा, एम पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, अभिरंजन, मनोज राणा, सूरज सोरेन, नायब सूबेदार व अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version