संगठन विस्तार और जनमुद्दों पर आंदोलन तेज करने का आह्वान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की खरखुरा शाखा का सम्मेलन रामचंद्र प्रसाद के आवास पर आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों और हाल की दुर्घटनाओं में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देकर की गयी.

By NIRAJ KUMAR | July 27, 2025 8:24 PM
an image

गया जी़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की खरखुरा शाखा का सम्मेलन रामचंद्र प्रसाद के आवास पर आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों और हाल की दुर्घटनाओं में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देकर की गयी. उद्घाटन डेल्हा प्रभारी राम जगन गिरी ने किया. उन्होंने डेल्हा गुमटी नंबर एक पर फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर संघर्ष तेज करने की बात कही. सत्येंद्र सुमन ने बताया कि प्रदेशभर में पार्टी का सम्मेलन चल रहा है. सर्वसम्मति से अजय प्रसाद को शाखा सचिव और भोला प्रसाद को सहायक सचिव चुना गया. सम्मेलन को यमुना यादव, महादेव प्रसाद, अनिल कुमार व कृष्णा प्रसाद ने भी संबोधित किया. इसी तरह वार्ड नंबर सात पंचायती अखाड़ा शाखा का सम्मेलन मसूद मंजर के आवास पर अख्तर हुसैन अकेला की अध्यक्षता में हुआ. उद्घाटन जिला मंत्री सीताराम शर्मा ने किया. उन्होंने बढ़ते अपराध और महिलाओं की असुरक्षा पर चिंता जतायी. मुख्य अतिथि मसूद मंजर ने बिना जांच के राशन कार्ड रद्द किए जाने पर सवाल उठाया. सर्वसम्मति से अख्तर हुसैन अकेला को शाखा सचिव और नेहाल अहमद को सहायक सचिव चुना गया. सम्मेलन को अफरोज उर्फ बाबू, राजकुमार गुप्ता और मोहम्मद शहाबुद्दीन ने भी संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version