Gaya News : कांवरियों की सुरक्षा के लिए डीडीयू मंडल से आयेंगे स्पेशल जवान

श्रावणी मेला के दौरान गया जंक्शन पर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए डीडीयू मंडल से स्पेशल जवान बुलाकर तैनात

By PANCHDEV KUMAR | June 25, 2025 10:06 PM
an image

गया जी. श्रावणी मेला के दौरान गया जंक्शन पर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए डीडीयू मंडल से स्पेशल जवान बुलाकर तैनात किये जायेंगे. ये जवान कांवरियों के वेश में काम करेंगे और संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे. उक्त बातें बुधवार को डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने कही. उन्होंने स्थानीय रेलवे आरपीएफ की टीम और आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव को निर्देश दिया है कि वे हर समय तैनात रहें और हर पल मुख्यालय को जानकारियां दें. सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने कहा कि आरपीएफ ने एक विशेष सुरक्षा योजना तैयार की है, जिसमें छह सब-इंस्पेक्टर, 10 अवर सहायक निरीक्षक और 50 से अधिक जवानों की एक विशेष टीम गठित की गयी है. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ””मेरी सहेली”” टीम विशेष रूप से सक्रिय रहेगी. वहीं दिव्यांग व महिला बोगी में लगातार सर्च अभियान चलाने का निर्देश सीनियर कमांडेंट ने आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव को दी है. आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन सघन सर्च अभियान चलाया जाये. स्टेशन परिसर में 100 से अधिक जगह चिह्नित किये जायेंगे, जहां सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. इसके अलावा, प्रवेश और निकासी द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए जायेंगे और डॉग स्क्वाड भी तैनात किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version