
शेरघाटी. टोका फंसाकर बिजली का उपयोग करने के मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार ने तीन लोगों के विरुद्ध शेरघाटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, मदनपुर गांव के रहनेवाली साधना देवी के खिलाफ 50283 रुपये, अमरेश कुमार के खिलाफ 19570 रुपये व चितापकला गांव में विमला देवी पर 13458 रुपये केस दर्ज किया है. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है