Road Accident: आरा में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में यूपी के हाइवा चालक की मौत

Road Accident: आरा में तेज रफ्तार का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया.

By Radheshyam Kushwaha | May 11, 2025 6:14 PM
an image

Road Accident: आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के समीप रविवार को गिट्टी लदा हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में हाइवा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की हाइवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनवर्षा टंडा कला गांव निवासी रामजन्म कुमार का 23 वर्षीय पुत्र जय किशन है.

सड़क हादसे में यूपी के हाइवा चालक की मौत

मृतक के साथी धीरज पाल ने बताया कि वह 15 दिन पूर्व घर गया था. शनिवार की शाम करीब सात बजे उसने अपने पिता रामजन्म कुमार से मोबाइल पर बात की थी और कहा था कि मैं उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अरौला से ट्रक पर गिट्टी लोड कर बिहार के मोतिहारी जा रहा हूं. इसी बीच रविवार को बजरंग चौक के समीप एक चालक अपने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर पंचर हुए टायर को बदलने के लिए नीचे उतरा था. इस दौरान उसका गिट्टी लदा हाइवा सड़क किनारे ट्रक में टकरा गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन धनगाई थाना पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां निर्मला देवी, एक बहन अमृता कुमारी एवं एक भाई सोनू कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां निर्मला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Bihar News: पिस्तौल लहराकर डांस करते हुए बच्चे का वीडियो वायरल, जांच में जुटी जहानाबाद पुलिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version