Bihar Crime: भोजपुर में अपराधियों ने दो भाइयों को लाठी डंडों से पीटा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

Bihar Crime: भोजपुर जिले के उदवंत थाना के ज्ञानचक गांव में दो भाइयों को लाठी डंडों से पीटकर अपराधियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिससे एक युवक की मौत हो गयी है. वहीं दूसरे की हालत गंभीर है.

By Radheshyam Kushwaha | July 25, 2025 10:55 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के भोजपुर जिला स्तिथ उदवंत थाना के ज्ञानचक गांव में अपराधियों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. वहीं दूसरे की स्थिति गंभीर है. ये दोनों सगे भाई बताए जा रहे है. परिजनों ने घायलों को सदर अस्पताल लेकर गया, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल एक भाई को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे भाई को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान ज्ञानचक गांव के सूरज यादव के 40 वर्षीय पुत्र कलेक्टर सिंह यादव के रूप में हुआ. यह घटना शुक्रवार की सुबह को घटित हुई. मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की पड़ताल में जुटी गयी है.

जमीन विवाद में हुई घटना

मृतक की बेटी लक्ष्मीना कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को पापा और चाचा धान के रोपनी के लिए खेत जोतने जा रहे थे. उसी समय चचरे दादा वकील यादव और उनके चार बेटे मुकुल यादव, उपेन्द्र यादव, रामऋषि यादव और पुगुलू यादव से जमीन को लेकर बहस हो गयी. विवाद बढ़ने पर पर चचेरे दादा वकील यादव और उनके चार बेटों ने मेरे पिता और चाचा पर लाठी डंडों से पिटाई कर दी , जिसके वजह से पिता की मौत हो गयी और चाचा गंभीर रूप से घयाल हो गए. लक्ष्मीना कुमारी ने यह भी कहा की उसके पापा के चाचा वकील यादव ने कुछ साल पहले 18 खट्ठा जमीन दादा से जबरन लिखवा लिया था.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

उदवंत नगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को कब्जा में लिया और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया. उन्होंने हत्या की वजह दोनों पक्षों में जमीन विवाद को बताया. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन में जुटी हुई है. -रंजन कुमार की रिपोर्ट

Also Read: औरंगाबाद के पुनपुन नदी में डूबकर लापता हुए किशोर का 20 घंटे बाद मिला शव, परिजनों के चीत्कार से दहला गांव

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version