सीमा देवी ने बताई आपबीती
पुलिस से की गई शिकायत में सीमा देवी ने कहा है कि वह अपनी भगिनी के साथ रांची की गाड़ी पकड़ने ई-रिक्शा में सवार होकर बस स्टैंड जा रही थी. इसी बीच सुमाली मुहल्ला के पास चार महिलाएं ई-रिक्शा पर सवार हो गई. एक महिला बार-बार मेरी पैर दबा रही थी जिसके वजह से नीचे झुक कर अपना पैर ठीक करने लगी. इसी दरमियान महिला ने मेरे गले से 15 ग्राम का सोने का चेन खोलकर भागने लगी. आसपास के लोग के सहयोग से उसे हमने पकड़ लिया.
छानबीन शुरू
उसकी तलाशी हमने ली तो उसके पास से मेरा चेन मिला. इसके बाद आसपास के लोगों ने उसके साथ हल्की मारपीट भी की. महिला ने अपना नाम सुधा पति अंगद घर पटना बताया. हम अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उस महिला को किसी प्रकार वहां से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस के पकड़़ में आई आरोपी महिला से पुछताछ की जा रही है.
इसे भी देखें : Video: हजारों लोग स्टेशन पर बैठकर पढ़ने लगे हनुमान चालीसा, दिखा अद्भुत नजारा, जानें पूरा मामला
इसे भी पढ़ें: समूचे बिहार में 22 से 23 मार्च तक आंधी-पानी और बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी
इसे भी पढ़ें: अचानक गया पहुंच गई वियतनाम की हाई प्रोफाइल टीम, सब ठीक-ठाक रहा तो लग जायेगा चार चांद