नदी में डूबने से बच्चे की मौत

पीड़ित परिजनों से मिले गुरुआ विधायक

By KANCHAN KR SINHA | July 7, 2025 6:37 PM

पीड़ित परिजनों से मिले गुरुआ विधायक प्रतिनिधि, परैया. प्रखंड क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आचप है, जहां नदी में डूबने से रामडीह गांव के मुन्ना चौधरी के इकलौते पुत्र की मौत हो गयी. इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. विधायक श्री यादव ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढ़स बंधाया. परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा देते हुए विधायक ने उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की. इस अवसर पर पूर्व मुखिया ज्योति रंजन, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद, संजय चौधरी व अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article