आइआइएम के मेस कर्मचारियों को स्वच्छता की दी जानकारी

आइआइएम बोधगया के मेस कर्मचारियों को एफएसएसएआइ प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण आइआइएम बोधगया व मेस ठेकेदार मेसर्स कुमार डेकोरेटर्स एंड कैटरर्स द्वारा आयोजित किया गया था.

By KALENDRA PRATAP SINGH | August 5, 2025 8:45 PM
an image

बोधगया. आइआइएम बोधगया के मेस कर्मचारियों को एफएसएसएआइ प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण आइआइएम बोधगया व मेस ठेकेदार मेसर्स कुमार डेकोरेटर्स एंड कैटरर्स द्वारा आयोजित किया गया था. इस प्रशिक्षण में लगभग 70 कर्मचारियों ने भाग लिया. एफएसएसएआइ के ट्रेनर जॉयदीप बसु व कैटरर्स के मालिक पंकज कुमार इस प्रशिक्षण में उपस्थित थे. इसके प्रबंधक आभ्रा बनर्जी ने बताया कि आइआइएम बोधगया जैसे राष्ट्रीय संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को स्वच्छता संबंधी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसके तहत मेस में कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के साथ व्यवहारकुशलता से संबंधित जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि फिलहाल आइआइएम बोधगया के मेस में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 1500 स्टूडेंट्स भोजन करते हैं. इस कारण मेस के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना अनिवार्य है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version